श्री चन्द्र प्रकाश कुर्मी सर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए Income Tax गणना हेतु एक Excel Program तैयार किया गया हैं |
आप इस Excel Program Sheet को निचे दिए गए Download Now बटन से आसानी से Download कर सकते हैं |
उपयोग का तरीका :-
Master Sheet :-
Old Regime और New Regime Sheet Generate करने के लिए केवल मास्टर शीट में सभी पीले सेल की पूर्ति करें |
2. GA 55 SHEET:-
मास्टर शीट में डाटा एंट्री के पश्चात GA 55 Sheet में अपने GA55 के डाटा का मिलान अवश्य करें | GA 55 शीट में डाटा मैच नहीं होने पर डाटा मेनुअल दर्ज करें |
3. OTHER DEDUCATION SHEET :-
इस शीट में वेतन के अतिरिक्त आय, विभिन्न कटौती जमा राशि/छुट, वेतन के अलावा काटा गया TAX आदि विवरण लिखे |
4. COMPUTATION SHEET:-
इस शीट में GA 55 OR OTHER DEDUCTION SHEET से डाटा Fetch होगा |
इसके बाद Old Regime और New Regime शीट Generate होगी | जिसका प्रिंट आउट निकाल लें |