श्री मनीष कुमार ढेकवाल सर द्वारा IFMS 3.0 Portal पर PL Surrender Arrear बिल बनाते समय 15 PL Surrender Arrear गणना हेतु एक Automatic Excel Program तैयार किया गया हैं |
आप इस 15 Days PL Surrender Arrear Excel Program Sheet को पोस्ट के निचे दिए गए हरे Download Now बटन से आसानी से Download कर सकते हैं |
-:उपयोग का तरीका :-
15 Days PL Surrender Arrear का कार्यालय आदेश इस एक्सेल प्रोग्राम द्वारा जनरेट करने के लिए सर्वप्रथम Master Sheet में डाटा दर्ज करें |
Master Sheet :-
सर्वप्रथम Master Sheet में सबसे ऊपर अपने कार्यालय का नाम लिखे |
इसके बाद मास्टर शीट में अपने कार्यालय के आदेश क्रमांक लिखे और इसके बाद जिस दिनांक को कार्यालय आदेश बनाया जा रहा है वह दिनांक लिखें |
इसके बाद वित्त विभाग ने बढे हुए DA की आदेश दिनांक लिखें, क्योंकि इस दिनांक से PL Surrender Arrear के कार्यालय आदेश में यह दिनांक उपयोग में ली गई हैं |
इसके बाद कॉलम 2 से 8 तक मांगी गई जानकारी दर्ज करें |
PL Surrender Arrear Order Sheet:-
इस शीट में किसी प्रकार की डाटा एंट्री नहीं करनी हैं, इस शीट में मास्टर शीट में दर्ज डाटा को Fetch कर कार्यालय आदेश जारी होगा |
इस प्रकार आप PL Surrender Arrear हेतु कार्यालय आदेश आसानी से बना सकते हैं | जिसका उपयोग IFMS 3.0 Portal पर PL Surrender Arrear के बिल बनाते समय इस कार्यालय आदेश को उपयोग में लिया जा सकता हैं |