प्रोबेशन काल में एक प्रोबेशन ट्रेनी को निम्न संवेतनिक अवकाश देय हैं |
आकस्मिक अवकाश (एक वर्ष में 15 दिन)
मातृत्व अवकाश (180 दिन)
पितृत्व अवकाश (15 दिन)
चाइल्ड केयर लीव (CCL) – सामान्य रूप से प्रोबेशन काल में चाइल्ड केयर लीव नहीं मिलती हैं, लेकिन विशेष परिस्थिति में यह स्वीकृत कि जा सकती हैं | लेकिन CCL स्वीकृति अवधि तक का प्रोबेशन काल आगे बढ़ जाता हैं |