प्रपत्र 28 क (Form 28A) राजस्थान सरकार द्वारा पेंशन से सम्बंधित प्रक्रिया के तहत उपयोग किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण प्रपत्र हैं, यह प्रपत्र यह सुनिश्चित करने के लिए कि कर्मचारी ने सरकार से किसी प्रकार का दीर्घकालिक ऋण ( जैसे भवन निर्माण, वाहन खरीद, भवन मरम्मत या अन्य किसी कार्य के लिए ) नहीं लिया हैं | इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना हैं कि कोई वितीय दायित्व शेष नहीं हैं |
यदि आप सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी की डिटेल्स का भरा हुआ प्रपत्र 28 क (Form 28 A) डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए Form को भरे, और Generate PDF बटन पर क्लिक करें प्रपत्र 28 क (Form 28 A) स्वत: जनरेट होगा |