Join Our Groups
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now
 http://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in साइट ओपन कर स्कूल लॉगिन नही करके स्क्रोल करने पर निचे अलग-अलग विंडो दिखाई देती हैं जिनमें से Lado Yojana पर क्लिक कर ओपन करते हैं ।

🌀 School/Office/Incharge Login में Incharge पर टिक कर निम्न प्रकार लॉगिन करते हैं

🌀 Lado Yojana INCHARGE लॉगिन :- Staff ID (Shaladarpan), School Nic Sd Id तथा पासवर्ड (Incharge) और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करते हैं तो Lado Yojana Dashboard ओपन होगा ।

●★ नोट :- *Lado Yojana INCHARGE की मैपिंग करने के लिए*:-

शाला दर्पण –> Staff —> WORK INCHARGE MAPPING के अंतर्गत संबंधित प्रभारी की मैपिंग करते हैं ।

🌀  Student Application Form ओपन होगा

●★ नोट :- All Eligible Applicant’s Count are shown on : Lado Yojana students who were born on or after 1st Student Application Form (As per girl’s DOB June  2016 and rules mentioned in Rajshree scheme

🌀To Fill Application Click on “View/Fill” Button

🌀Enter PCTS ID —> Click on Get Data from PCTS

🌀 सभी जानकारी सही होने पर Confirm PCTS Details पर क्लिक करते हैं (अन्यथा Incorrect PCTS)

🌀 अब फॉर्म निम्नानुसार भरना प्रारंभ करते हैं :-

—> Applicant basic information :-

—> Aadhar /Janadhar information :-

—> Bank information :-

—> Documents verification :-  Select documents 

—> Upload PCTS Card copy मैसेज पढ़कर बॉक्स में √ करते हैं।

🌀Save information पर क्लिक करते हैं ।

🌀अब View / Lock / Delete कर सकते हैं । लॉक करने के बाद फॉर्म PEEO लॉगिन पर प्रदर्शित होगा ।

★—> *PEEO लॉगिन द्वारा अप्रूव करने की संपूर्ण प्रक्रिया (PEEO WORK)* :-

🌀 Shaladarapn लॉगिन कर —> Select PEEO Role

🌀 Scheme —> Lado Yojana पोर्टल —> GO TO Lado Yojana  PORTAL पर क्लिक करने पर Select Session विंडो ओपन होगी :- जिसमे Session 2024-25 चयन कर Submit कर क्लिक करते हैं ।

Click to View Dashboard Count पर क्लिक करने पर निम्न बिंदु प्रदर्शित होगी :-

Total Eligible Girl’s                 Total Application Filled

Total Application Pending    Total Application Locked by School

Total Application Locked by Peeo      Total Application Rejected by Peeo

Total Application Filled पर क्लिक कर Lado Yojana इंचार्ज द्वारा भरे गए आवेदन की जांच कर अप्रूव करते हैं ।

🌀 Note :- Left Side में Dashboard के नीचे STATUS REPORT पर क्लिक कर कक्षा वाइज लाडो योजना के लिए आवेदन किए गए एवं शेष आवेदनों की संख्या कक्षा के नीचे उसकी संख्या पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं ।

🌀  *Lado Yojana के अंतर्गत लाभार्थी बालिका के माता-पिता को कुल राशि एक लाख का भुगतान निम्नानुसार किया जाएगा* :-

राज सरकार द्वारा पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म पर :- 2500
बालिका की उम्र 1 वर्ष पूर्ण होने एवं समस्त टीकाकरण पूर्ण होने पर :- 2500
राज्यकीय विद्यालय/ राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका की प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने :- 4000
राजकीय विद्यालय/ राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर :-5000
राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता विभाग निजि विद्यालय में बालिका के कक्षा दसवीं में प्रवेश देने पर :-11000
राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर :- 25000
सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर :- 50000

🌀 नोट :-  *स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा केवल तृतीय से छटी क़िस्त तक के भुगतान की कार्रवाई शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से की जाएगी*

🌀 *Lado Yojana के लिए पात्रता* :-
1 बालिका को जन्म देने वाली प्रसूता राजस्थान की मूल निवासी हो
2 राजकीय चिकित्सा संस्थान/जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत जिला चिकित्सालय संस्थान में जन्म होने बाली बालिका
3 लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत देय समस्त परिलाभ राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से ही देय हैं
4 मुख्यमंत्री राजश्री योजना में पात्र पाई गई बालिका जिनको तृतीय किस्त का भुगतान हो चुका हो ।

Software Developers

Latest Update

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

0%
Share to...